भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी डॉ यशपाल ने सरस्वती कॉलेज के पोलिंग बूथ में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान इंद्र की कृपा आज पलवल शहर पर बरसी हैं उसी तरह 22 जून को भी उन पर कृपा बरसेगी। निश्चित ही पलवल की जनता उन्हें इन चुनावों में आशीर्वाद देगी। हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री करण दलाल ने न्यू कॉलोनी पोलिंग बूथ में मतदान किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है।
मतदान के लिए आए युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। युवाओं ने कहा कि उन्होंने शहर की समस्याओं को ध्यान में रखकर मतदान किया हैं। मतदान प्रक्रिया में महिलाओं और बुर्जगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि पलवल नगर परिषद में कुल 31 वार्ड हैं। 14 उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए मैदान में हैं और 136 प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए चुनाव लड़ रहें हैं। पलवल नगर परिषद चेयरपर्सन की सीट एससी जाति के लिए आरक्षित सीट है।
चुनाव के दौरान हिंसा की घटना की बात करें तो कुशलीपुर गांव में दो पक्षों में एक पति द्वारा अपनी पत्नि को ईवीएम पर चुनाव निशान बताने को लेकर विवाद हो गया। बूथ के बाहर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में ईट- पत्थर चलने से 6 लोगों को चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते एसपी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। मतदान के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाकचौबंद रही। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पिछले दिनों पलवल जिले में अग्निपथ योजना को लेकर भी विरोध प्रदर्शन हुए थे जिसकी वजह से पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें